भिवंडी में मोटरसाइकिल चुराने वाले गैंग का शांतिनगर पुलिस ने किया पर्दाफास
5 गिरफ्तार, 17 बाइकें जब्त। ऐसो आराम के लिए भिवंडी क्षेत्र से बाइक चोरी कर जलगांव में बेचने का धंधा करते थे
भिवंडी – भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से दोपहिया वाहन चोरी के अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। जिससे पुलिस उपायुक्त नवनाथ डॉल ने सभी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को चोरों के गिरफ्तारी के सख्त आदेश दिए हैं। इस बीच शांतिनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 अटल बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और उनके कब्जे से 4 लाख 95 हजार रुपये कीमत की 17 बाइक बरामद की है। शांति नगर पुलिस स्टेशन में आयोजित पत्रकार परिषद में भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने बताया कि शहर के शांति नगर पुलिस स्टेशन की तरफ से एक मोटरसाइकिल तथा ऑटो रिक्शा चोरी करने वालों की धरपकड़ करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसकी जांच के दौरान पुलिस टीम को खुफिया सूत्रों से ज्ञात हुआ कि भिवंडी में एक चोरों का गैंग मोटरसाइकिल की चोरी कर अपनी मौज मस्ती के लिए मोटरसाइकिल को महाराष्ट्र के जिला जलगांव के ग्रामीण इलाकों में बेचने का कार्य करता है।
इस जानकारी मिलने के बाद भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार, शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर, पुलिस निरीक्षक नीलेश बडाख, सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र म्हात्रे के नेतृत्व में विक्रम मोहिते, पुलिस कांस्टेबल महेश चौधरी, रिजवान सैयद, दिलीप शिंदे, पुलिस नाइक किरण जाधव, श्रीकांत पाटिल, पुलिस कांस्टेबल रवींद्र पाटिल, नरसिंह क्षीरसागर, तौफीक शिकलगर सहित जांच टीम ने मुस्तकीम उर्फ आसिफ मोहम्मद अमीन अंसारी उम्र 25 निवासी भिवंडी को हिरासत में लिया और उससे पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई। मुस्तफा ने संगठित गिरोह द्वारा शहर व आसपास में मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा की चोरी की बात कबूल करते हुए अपने अन्य तीन साथियों की जानकारी दी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने जावेद उर्फ जाहिद जाबिर शेख उम्र 39, आर्थिक उर्फ अल्ताफ मुनाफ शेख 23 जावेद उर्फ जाहिद जबर शेख 39, और हसनैन जाफर हुसैन सैयद उम्र 21 को हिरासत में लिया। चोरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चोरों का गैंग भिवंडी के आसपास से बाईक चोरी कर पिंपलगांव हरेश्वर, तालुका पाचोरा, जिला जलगांव के ग्रामीण भाग में मोटरसाइकिल बेचने का रैकेट चलाया जा रहा था। जिसके आधार पर पुलिस ने इस गैंग द्वारा चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल जलगांव के ग्रामीण क्षेत्र से बरामद किया है। इस तरह से शांतिनगर पुलिस स्टेशन से 4, कोनगांव पुलिस स्टेशन से 5, नारपोली पुलिस स्टेशन से 1, पडघा पुलिस स्टेशन से 1, कुल 3 लाख 35 हजार रुपये के दोपहिया वाहन चोरी के 11 मामलों का पर्दाफाश हुआ हैं। इसी तरह पिछले पखवाड़े में शांति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत से मोहम्मद आसिफ हबीब शेख उर्फ सज्जू 20 को पुलिस टीम ने गायत्री नगर से गिरफ्तार कर शांति नगर पुलिस टीम ने 1 लाख 65 हजार रुपए कीमत के 5 दोपहिया वाहन जब्त किया है। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने भिवंडी कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।