सनराइज गैलेक्सी सोसायटी में आवारा कुत्तों की दहशत
15 दिनों में 5 लोगों को बनाया कुत्तों ने निशाना
कुत्तों की वजह से नागरिक हुए भयभीत
कल्याण – कल्याण में आवारा कुत्तों की वजह से सोसायटी के नागरिक परेशान हो गए हैं। कल्याण पश्चिम की सनराइज गैलेक्सी नामक सोसायटी में आवारा कुत्ते झुंड में घूम रहे हैं जिससे नागरिकों को में दहशत का वातावरण है। परिसर में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आई है जिसमें कुत्ते बच्चे और महिलाओं को काटने के लिए उनके पीछे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 15 दिनों में कुत्तों ने सोसायटी के 5 लोगों को काट लिया है। जिसमें छोटे बच्चे का भी समावेश है। रहिवासियों ने बताया कि आवारा कुत्ते सोसायटी परिसर में यहां-वहां भटकते रहते हैं जिसके कारण लोग घर से बाहर निकलने को भी डर रहे हैं। बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना हो या मार्किट जाना हो लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। बतादें कि कल्याण पश्चिम के बारावे स्थित गांव देवी मंदिर निक्की नगर, भागीरथी नगर और गांधारी में भी आवारा कुत्तों से नागरिक परेशान है। रात के समय यह आवारा कुत्ते बाइक चालकों पर काटने के लिए दौड़ते हैं जिससे हादसा होने का डर रहता है। इसलिए महापालिका आवारा कुत्तों का बंदोबस्त करें ऐसी मांग सोसायटी के नागरिकों ने की है।