बिल्डर ने की महिला के साथ धोखाधड़ी
मकान बनाने के नाम पर लाखो रुपये ऐंठे
खड़कपाड़ा पुलिस जांच में जुटी
कल्याण – चाल में मकान बनाकर देने के नाम पर एक महिला के साथ लाखो रुपए की धोखाधड़ी करने वाले जीवनरिद्धि कंस्ट्रक्शन डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के मालिक प्रशांत सोनारे पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। खड़कपाड़ा पुलिस के अनुसार विठ्ठलवाड़ी की रहने वाली मंगल जगदीश पठाड़े नामक महिला ने अटाली में वन प्लस वन का मकान बनाने के लिए बिल्डर प्रशांत सोनारे को 5 लाख 71 हजार रुपए दिए थे। पुलिस के मुताबिक यह सौदा शहाड़ स्थित बिल्डर के कार्यालय में दिसंबर 2022 में हुआ था, लेकिन अभी तक बिल्डर ने महिला को मकान बनाकर नहीं दिया। जिसके बाद महिला ने खड़कपाड़ा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। खड़कपाड़ा पुलिस ने जीवनरिद्धि कंस्ट्रक्शन डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के मालिक प्रशांत सोनारे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।