क्राइम डिटेक्शन ने धर दबोचा चार शातिर चोर, लाखो का माल बरामद
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : वाहन चोरी, घरफोडी व चोरी करने के मामले में वालीव पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन ने 4 शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता अर्जित की है। तथा 9 अपराधों का खुलासा भी किया है व 4 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णीमा चौघुले श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे, पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) जिलानी सय्यद के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के स.पो.नि. सचिन सानप की टीम ने की है।
पुलिस ने बताया कि 5 अगस्त व 6 अगस्त के दरम्यान समतानगर, शारदा मेडिकल, मोर्यनाका, सातिवली, वसई पूर्व स्थित शिकायतकर्ता ने आवास के सामने खड़ी उसकी बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली,इस मामले में शिकायकर्ता ने वालीव थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। पुलिस ने बताया कि उक्त अपराध का अनुसंधान तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एवं गुप्त मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी (1).आकाश गणेश इंगळे (26),(2).अक्रम अब्दुल हकीम चौधरी (25),(3).अशिष गणेश ससाणे (23) और (4).रवि राधेश्याम वर्मा (28) को हिरारत में लिया।जब उसे हिरासत में लिया गया और जांच की गई, तो यह पाया गया कि उसने उक्त अपराध किया था और उक्त अपराध में उसे गिरफ्तार करने के बाद, वालिव पुलिस स्टेशन डिटेक्शन ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ आगे की जांच की। जांच से पता चला कि उसने वालिव पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड में 9 अपराध किए थे। चोरी गए सोने के आभूषण, मोटरसाइकिल, मोबाइल, लैपटॉप और कुल 4 लाख 43 हजार 200 का सामान जब्त किया गया है।