छोटे की भाई की शिकायत करने पर बड़े भाई ने किया कोयते से हमला
जानलेवा हमले में दो घायल, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज
कल्याण – छोटे भाई की शिकायत करने पर गुस्साए बड़े भाई व उसके दोस्तों ने दो युवकों पर कोयते से जानलेवा हमला कर दिया। घटना कल्याण पूर्व के विठ्ठलवाड़ी की है। हमले में राम कनोजिया नामक युवक बुरी तरह घायल हो गया है। हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने आकाश चव्हाण, साहिल मोरे, तुषार वाल्मीकि और राहुल गौड़ इन चारों पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोलसेवाड़ी पुलिस के अनुसार कल्याण पूर्व के विठ्ठलवाड़ी का रहने वाला आनंद सिंह तोमर रिक्शा चालक है। उसी परिसर का रहने वाला आकाश चव्हाण का छोटा भाई, आनंद की मां के साथ हमेशा झगड़ा किया करता है। इसलिए आनंद अपने दोस्त राम कनोजिया के साथ छोटे भाई की शिकायत करने बड़े भाई आकाश के पास गया। शिकायत करने पर आकाश नाराज हो गया और उसने आनंद व राम को पीटना शुरू किया। इस बीच आकाश का दोस्त साहिल मोरे भी झगड़े में कूद पड़ा। साहिल ने कोयते से आनंद और राम पर प्राणघातक हमला कर दिया। घटना में राम कनोजिया को गंभीर चोट आई। जबकि आनंद मामूली रूप से घायल हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कोलसेवाड़ी पुलिस ने आकाश चव्हाण, साहिल मोरे, तुषार वाल्मीकि और राहुल गौड़ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है।