दो पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ हत्या का मामला
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : पांच साल पहले नालासोपारा में जोगेंद्र राणा हत्याकांड में मनोज सकपाल व मंगेश चव्हाण पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं,इस मामले की जांच ठाणे पुलिस नए सिरे से करेगी। 23 जुलाई, 2018 को पुलिस कांस्टेबल मंगेश चव्हाण और मनोज सकपाल गैंगस्टर जोगेंद्र उर्फ गोविंद राणा को गिरफ्तार करने के लिए नालासोपारा पूर्व के राधानगर गए थे। मुठभेड़ में जोगेंद्र राणा मारा गया, पुलिस पर जवाबी हमले में राणा मारा गया.लेकिन मृतक राणा के भाई सुरेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि यह फर्जी मुठभेड़ थी।
इस मामले में कई पूछताछ की गई। आख़िरकार मामला हाई कोर्ट में गया. कोर्ट ने इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और ठाणे पुलिस कमिश्नरेट सर्कल 4 के पुलिस उपायुक्त सुधाकर पाठारे को सौंपी गई। इसके मुताबिक, इसके मुताबिक, मनोज सकपाल व मंगेश चव्हाण के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 25, 302, 120 (बी) 201, 386, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की अब नए सिरे से जांच की जाएगी. मंगेश चव्हाण फिलहाल नालासोपारा पुलिस स्टेशन में हैं और मनोज सकपाल क्राइम ब्रांच 3 में कार्यरत हैं।