प्रतिबंधित एमडी पावडर की तस्करी करने वाले को भिवंडी क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
4 लाख 65 हजार रुपए की 78 ग्राम एम डी पावडर बरामद
भिवंडी – मुंबई नाशिक हाइवे स्थित राजनोली नाका से क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक एम डी तस्कर असलम अब्दुल कादिर समा 38 को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चार लाख 65 हजार रुपए कीमत की 78 ग्राम मेफेड्रान (एम डी) पावडर बरामद किया है। बताया गया है कि युवक गुजरात से भिवंडी आकर नशीले प्रदार्थ की विक्री के लिए ग्राहक की तलाश में था।
भिवंडी क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार ने बताया कि भिवंडी में नशीले प्रदार्थ की चोरी छिपे असामाजिक तत्वों को खोजकर उन पर कार्यवाई का आदेश पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने एक विशेष पथक तैयार कर कार्रवाई में जुटी है। इसी दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक मेफेड्रान (एम डी) पावडर की विक्री करने हेतु स्थानीय मुंबई नाशिक हाइवे पर स्थित राजनोली नाके पर आने वाला है। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई सचिन गायकवाड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोटे, धनराज केदार, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रामचंद्र जाधव, पुलिस हवलदार प्रकाश पाटिल, सचिन सालवी, मंगेश शिर्वे, शशिकांत यादव, शबीर शेख, पुलिस नामदार सचिन जाधव, रोशन जाधव, प्रशांत बर्वे, अमोल इंगले, रविन्द्र सालुंखे की टीम ने जाल बिछाकर राजनोली नाके पर यातायात पुलिस चौकी के पास से नाशिक की तरफ जाने वाले रोड से 9 अगस्त को दोपहर में एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 78 ग्राम मेफेड्रान पावडर बरामद किया है। जिसकी कीमत चार लाख 65 हजार 500 रुपए है। पकड़े गए आरोपी पर क्राइम ब्रांच के पुलिस हवलदार प्रकाश पाटिल की शिकायत पर कोन गांव पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के काम 8(क),22(क) के तहत केस दर्ज किया है।