नालासोपारा में जुए के अड्डे पर कार्रवाई, 8 लोग गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : तुलिंज पुलिस ने नालासोपारा में एक आवासीय इमारत में जुए के अड्डे पर छापा मारा, पैसे लेकर जुआ खेलने वाले 8 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।तुलिंज पुलिस को सूचना मिली कि नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क स्थित रचना बिल्डिंग में जुआ चल रहा है। इसी के तहत सोमवार रात को तुलिंज पुलिस की एक टीम ने इस इमारत के फ्लैट नंबर 202 पर छापा मारा।इस दौरान 8 लोग तीन ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए। तुलिंज पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक दत्रात्रय पाटिल ने कहा, इस जुआ मामले में मनोज परमार मुख्य आरोपी है।इस कार्रवाई में पुलिस ने जुआ सामग्री और नकदी जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मनोज परमार के साथ राजू अहीर, धर्मेंद्र भायानी, मुकेश भायानी, मनीष भुतिया, हसमुख धाकड़, नवीन गाला और दिनेश जसवानी को गिरफ्तार किया। इन 8 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ रोकथाम अधिनियम की धारा 4(ए) और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिस फ्लैट में जुआ चल रहा था वह एक महिला का है. जब कार्रवाई हुई तो महिला घर पर नहीं थी। सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल ने बताया कि उसका बयान दर्ज करने के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. श्रावण मास में जुआ खेलने का रिवाज है। तो ये जुआ हर जगह खेला जा रहा है. तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर ने बताया कि जैसे ही हमें जुए की सूचना मिली, हमने तुरंत एक टीम भेजी और कार्रवाई की।