निर्माणाधीन इमारत से स्कूली बच्चे के सिर पर गिरा पत्थर
घटना में 6 वर्षीय मासूम बुरी तरह घायल
संबंधित विकासक के खिलाफ कोलसेवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज
कल्याण – कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा में एक स्कूली बच्चे के सिर पर पत्थर गिरने से बुरी तरह घायल होने की घटना सामने आई है। इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले साई हाइट्स कंस्ट्रक्शन कंपनी के विकासक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोलसेवाड़ी पुलिस के अनुसार 5 अगस्त की दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब हेमा सिंह नामक महिला अपने 6 साल के बच्चे को लेकर एंजल स्कूल छोड़ने जा रही थी। चिंचपाड़ा रोड़ पर साई हाइट्स कंस्ट्रक्शन कंपनी के इमारत का काम चल रहा था। इमारत के नीचे से गुजरते वक्त 6 वर्षीय मासूम राज के सिर पर ऊपर से पत्थर गिर गया। जिसके कारण वह भरी तरह घायल हो गया। बच्चे की मां हेमा सिंह की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने साई हाइट्स कंपनी के विकासक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया है और घटना की जांच कर रही है।