क्राइम डिटेक्शन को मिली सफलता : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 82 हजार रुपये का माल जप्त
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : नायगांव पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम द्वारा घरफोडी चोरी करने के मामले में 3 शातिर चोर कल गिरफ्तार किया है। 4 अपराधों (कलम 457,380,397) का खुलासा हुआ है। इनके पास से पुलिस ने 82 हजार रुपये का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई परिमंडल 2 डीसीपी पौणिमा चौगुले श्रीगी व एसीपी पदमजा बड़े के मार्गदर्शन में नायगाव पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक रमेश भामे व पुलिस निरीक्षक (अपराध) मिलींद साबळे, के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन ब्रांच के स.पो.नि.संतोष सांगवीकर की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि,28 जुलाई 2023 को रात्रि लगभग 2,25 बजे के आसपास शिकायतकर्ता मोहम्मद आबेदीर कमरुद्दीन शेख (48) के घर से अज्ञात चोर ने आभूषण कुल मिलाकर 44,000 रुपये का माल चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में शिकायतकर्ता ने अज्ञात चोर के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ कलम 457,380 के तहत केस दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया कि, उक्त अपराध की विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एवं गुप्त मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अशिष गणेश ससाणे (21), प्रविण अशोक गावडे (23) और महेन्द्र जयप्रकाश मिश्रा (26) को गिरफ्तार किया गया।जब उनकी कुशलतापूर्वक जांच की गई तो यह निष्कर्ष निकला कि उन्होंने उपर्युक्त अपराध किया है। साथ ही, आगे की जांच करने पर यह निष्कर्ष निकला कि उसने नायगांव पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड पर 4 अपराध किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने के आभूषण, अन्य कीमती सामान और 82,000 रुपये का माल बरामद की गई है। आरोपियों में महेंद्र जयप्रकाश मिश्रा उम्र 26 साल है, उसके खिलाफ पहले मानिकपुर, नालासोपारा और अर्नाला थाने में 5 मामले दर्ज हैं।