9 अगस्त को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ठाणे में
ठाणे में राकांपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, अजित पवार गुट की ओर से शक्ति प्रदर्शन की जोरदार तैयारी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – भारी बारिश के चलते दस दिन पहले रद्द हुआ ठाणे में राकांपा अजित पवार गुट के कार्यालय का उद्घाटन समारोह क्रांतिदिन यानी बुधवार 9 अगस्त को आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन करने खुद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ठाणे आएंगे। इस अवसर पर उनके गुट द्वारा जोरदार शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विद्रोह के बाद ठाणे जिले में दो गुट हो गए। पार्टी के ठाणे जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे और पूर्व वरिष्ठ नगरसेवक नजीब मुल्ला ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का समर्थन किया, जबकि विधायक जितेंद्र आव्हाड़ ने राकांपा के पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का समर्थन किया। ठाणे के पांचपाखाड़ी इलाके में पार्टी का दफ्तर है और इस जगह के आव्हाड़ हैं। इसलिए आनंद परांजपे और नजीब मुल्ला ने फ्लावर वैली कॉम्प्लेक्स इलाके में एक नया कार्यालय शुरू किया है। इस कार्यालय का उद्घाटन 27 जुलाई को अजित पवार द्वारा किया जाना था।
लेकिन उद्घाटन के दिन मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के कारण अजित पवार द्वारा कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित करने के निर्देश दिए जाने के बाद परांजपे ने कार्यक्रम रद्द कर दिया। अब क्रांति दिवस यानी 9 अगस्त को शाम 6.30 बजे उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया है। इस अवसर पर राकांपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, राकांपा युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदुराव उपस्थित रहेंगे।