गांजा व ब्राउन शुगर के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पेल्हार पुलिस व क्राइम ब्रांच युनिट 3 ‘विरार’ द्वारा ब्राउन शुगर व गांजा मामले में कार्रवाई कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला आरोपी शामिल है। बतादे कि,पिछले कई दिनों एमबीवीवी पुलिस द्वारा गांजा व ड्रग्स मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचे कर मामला दर्ज कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा पूर्व के तुलिंज व नवजीवन रोड से गांजा व ब्राउन शुगर को लेकर तुलिंज पुलिस व क्राइम ब्रांच युनिट 3 ‘विरार’ द्वारा कार्रवाई की गयी है, जिसमे तुलिंज पुलिस ने महिला आरोपी (लता जाधव) के पास से 22,000 रुपये कीमत का 2.20 ग्राम वजन (ब्राउन शुगर) व 13,500 रुपये का 900 ग्राम वजन (गांजा) जप्त किया है। क्राइम ब्रांच युनिट 3 ‘विरार’ ने आरोपी (शहाबुद्दीन अब्दुलगफुर शेख) के पास से 20,000 रुपये का 570 ग्राम वजन (गांजा) जप्त किया है। दोनो आरोपी पकड़े गए है जिनके ऊपर पेल्हार व तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।