भिवंडी में 54 हजार के 3 मोबाइल, 70 हजार की दो गाड़ियां और नकदी की चोरी। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
भिवंडी – इन दिनों भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ती चोरी की घटनाओं ने नागरिकों की नींद हराम कर रखी है। भिवंडी शहर में 5 अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों ने 54 हजार रुपये के 3 मोबाइल फोन, ईयरबड्स और 70 हजार रुपये के दो वाहन और नकदी रकम चोरी कर फरार हो गए हैं। इस चोरी के संबंध में पुलिस उपायुक्त परिमंडल-2 भिवंडी के अंतर्गत 4 पुलिस स्टेशनों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गायत्री नगर में रहने वाले चैतन्य नितेश रोंगे के घर में एक अज्ञात चोर ने खिड़की की लोहे की जाली तोड़कर घर में प्रवेश किया, चोर ने 22 हजार 860 रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन और नकदी की चोरी कर ली है। शांतिनगर स्थित फातमा नगर के रहने वाले रिक्शा चालक नूरेशन रशीद सैयद ने अपनी 30 हजार रुपये कीमत का ऑटोरिक्शा मैरिज हॉल के सामने सार्वजनिक सड़क के किनारे लॉक कर खड़ा कर रखा था, जिसे अज्ञात चोर उसे चुरा ले गए। चोरी की इन दोनों घटनाओं के संबंध में शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इसी क्रम में शहर के चूड़ी मोहल्ला स्थित मोती महल बिल्डिंग के पार्किंग में खड़ी सैफ मंजूर शेख की 40 हजार रुपये कीमत की बर्गमैन दोपहिया वाहन को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया, इस मामले में भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह कामत घर स्थित हरी मोबाइल की दुकान के ऊपर का पत्रा व उसके नीचे की सीलिंग तोड़कर दुकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने 19 मोबाइल फोन, ईयरफोन और नकदी रुपए चोरी कर ली है। इस चोरी को लेकर दुकान मालिक हरिकेश संजय मोरे की शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस बीच 5वीं घटना में देखने को मिल रहा है कि मोबाइल चोरों ने शहरवासियों को ‘जागते रहो’ का संदेश दिया है. सरावली में हनुमान मंदिर के पास संतोष पाटिल की चाली में किराए से रहने वाले अजीत तिवारी और उनके भाई धनंजय तिवारी 30 जुलाई की रात टीवी देखते समय दरवाजा बंद किए बिना सो गए। उसके बाद 31 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे जब अजीत ने समय देखने के लिए अपने सिरहाने के पास रखा अपना मोबाइल फोन खोजा तो वह नहीं मिला, तब अजीत को एहसास हुआ कि उसका 12 हजार 500 रुपये का मोबाइल फोन चोरी हो गया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भिवंडी पुलिस चोरी की इन सभी घटनाओं की जांच कर रही है।