नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
रायगड़ जिले से पकड़ा गया अपहरणकर्ता
रेलवे अपराध शाखा ने बच्ची को सही सलामत मां-बाप के हवाले किया
कल्याण – मुंबई रेलवे अपराध शाखा ने एक नाबालिक बच्ची का अपहरण करने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति को रायगड़ जिले से गिरफ्तार कर उसके चंगुल से बच्ची को आज़ाद कराया। आरोपी का नाम प्रभु बाग बताया गया है। रेलवे क्राइम ब्रांच के मुताबिक मुंबई से सटे वसई से एक 14 वर्षीय नाबालिक युवती का अपहरण हुआ था परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। ठाणे रेलवे पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ जबकि मुंबई रेलवे अपराध शाखा यूनिट-2 की टीम इस केस की जांच में जुटी हुई थी। रेलवे अपराध शाखा के इंचार्ज अरशुद्दीन शेख ने बताया की गहन जांच के दौरान उन्होंने आरोपी के घर वालों से बातचीत की। इसके अलावा आरोपी जहां आता-जाता था उन इलाकों में भी कड़ी पूछताछ की गई। इस दौरान अपहरणकर्ता रायगड़ जिले के गोरेगांव में छिपे होने की गुप्त सूचना मुखबिर द्वारा रेलवे क्राइम ब्रांच को मिली। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार क्राइम ब्रांच की एक टीम रायगड़ के लिए रवाना हुई। वहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से रेलवे क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और 55 वर्षीय व्यक्ति प्रभु बाग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक बच्ची को मुक्त कराया। पुलिस ने बच्ची को सही सलामत मां-बाप को सौंप दिया वही आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी को थाने जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।