बिटकॉइन में निवेश के नाम पर लाखो की ठगी
इंस्टाग्राम के जरिए महिला लैब असिस्टेंट को लगाया चुना
मानपाड़ा पुलिस जांच में जुटी
कल्याण – इंस्टाग्राम के माध्यम से बिटकॉइन में निवेश के नाम पर एक महिला लैब असिस्टेंट के साथ लाखो रुपये की धोखाधड़ी किए जाने की घटना सामने आई है। डोंबिवली पूर्व की रहने वाली नूतन आशीष सावंत की शिकायत पर मानपाड़ा पुलिस ने _ओलिविया_43 के नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मानपाड़ा पुलिस के अनुसार _ओलिविया_43 इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजर ने नूतन को बिटकॉइन में निवेश करने पर मुनाफे का लालच दिया था। लालच में आकर नूतन ने 6 लाख 54 हजार रुपये उस अज्ञात व्यक्ति को दे दिए। पुलिस के उताबिक नूतन के अलावा और 10 लोग, इस जालसाजी का शिकार हुए हैं। नूतन की शिकायत पर मानपाड़ा थाने में अज्ञात इंस्टाग्राम यूज़र के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।