भिवंडी से ठाणे जा रही टीएमटी बस में लगी आग, सभी 50 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – रविवार सुबह सेंट्रल मैदान के पास ठाणे महानगर पालिका की एक टीएमटी बस में अचानक आग लग गई, इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे। स्थानीय निवासियों और महानगर पालिका कर्मचारियों की मदद से यात्रियों को बस के पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रविवार सुबह भिवंडी के नारपोली इलाके से निकली बस ठाणे के चेंदणी कोलीवाड़ा की ओर जा रही थी। करीब साढ़े आठ बजे बस जब ठाणे के सेंट्रल मैदान के पास पहुंची तो अचानक बस के इंजन में आग लग गई। चालक व परिचालक ने तुरंत इसकी सूचना महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन विभाग को दी। इसके बाद आपदा प्रबंधन, फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुँचे और स्थानीय निवासियों और महानगर पालिका कर्मचारियों की मदद से यात्रियों को बस के पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाला गया।