महात्मा गाँधी पर दिए विवादित बयान से संभाजी भिड़े के खिलाफ आक्रमक हुआ विपक्ष
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण नें की गिरफ़्तारी की मांग
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है। हालांकि, शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान संस्था के प्रमुख मनोहर उर्फ संभाजी भिड़े ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि करमचंद गांधी मोहनदास के पिता नहीं, बल्कि एक मुस्लिम जमींदार उनके असली पिता हैं। इससे शुक्रवार को विधानसभा में विपक्षी दल के नेता आक्रामक हो गए और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने संभाजी भिड़े की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि संभाजी भिड़े ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। समाज में कलह पैदा करने वाले संभाजी भिड़े को धारा 153 के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए, वे कई वर्षों से समाज में दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं।
चव्हाण नें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपिता को लेकर विवादित बयान दिया है, इसके बावजूद वे बाहर कैसे बाहर आजाद घूम सकते हैं। अगर इसके बाद कोई प्रतिक्रिया होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इसलिए, भिड़े को धारा 153 के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि सरकार को पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा दी गई जानकारी पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
इस पर मुख्यमंत्री नें जवाब देते हुए कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा दिया गया बयान और आपत्ति रिकॉर्ड कर ली गई है, सरकार इसकी जांच करेंगी और हर मुमकिन कार्रवाई की जाएगी।