12 घंटे के भीतर पकड़े गए दो चैन स्नैचर
सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा
कल्याण – ठाणे के कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने वारदात के 12 घन्टे के भीतर दो चैन स्नेचरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम आकाश उर्फ बाबू छोटेलाल पारचे और कुणाल रमेश देहड़े बताया जा रहा है, जो उल्हासनगर के ‘सी’ ब्लॉक के रहने वाले हैं। कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे ने बताया कि शनिवार 22 जुलाई की शाम श्वेता ओमप्रकाश मिश्रा नामक महिला बाजार से सब्जी-भाजी खरीदकर घर जा रही थी। रास्ते में रितेश एम्पायर बिल्डिंग के करीब दो अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने श्वेता की गले से 75 हजार रुपए मूल्य का ढाई तोले की चैन छीनकर फरार हो गए। इस घटना के तुरंत बाद थाना इंचार्ज महेंद्र देशमुख ने एपीआई दिनकर पगारे और एपीआई डोके के साथ पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू हुई। सीनियर पीआई देशमुख ने बताया कि जहां वारदात हुई थी, उसके आसपास की सीसीटीवी खंगाली गई और आरोपियों की पहचान होने के बाद महज 12 घण्टे के भीतर दोनों चैन स्नेचरों को दबोच लिया गया। एसीपी कल्याणजी घेटे ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में 3 अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है, जिसे आकाश उर्फ बाबू छोटेलाल पारचे और कुणाल रमेश देहड़े ने अंजाम दिया है। फिलहाल कोलसेवाड़ी पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।