अँधेरी में चट्टान दरकने के चलते सात मंजिला ईमारत में आई दरार
168 परिवारों को एहतियातन सुरक्षित स्थानंतरित किया गया
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : अंधेरी पूर्व स्थित महाकाली रोड पर सोमवार देर रात पहाड़ की मिट्टी दरकने के चलते एक सात मंजिला इमारत में दरार पड़ गई है। पहाड़ की मिट्टी तेजी से नीचे आ गिरी, जिसके चलते इमारत में रहने वाले 168 परिवारों को सुरक्षा के तौर पर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। महाकाली मार्ग पर गुरुनानक स्कूल के पास सात मंजिला ‘रामबाग’ हाउसिंग सोसायटी के पीछे की पहाड़ी से आधी रात के करीब अचानक मिट्टी खिसकने लगी।
बड़ी मात्रा में मिट्टी और चट्टानें नीचे गिरने लगीं, जिससे इमारत के बगल में दूसरी मंजिल तक मिट्टी का ढेर लग गया। एहतियात के तौर पर इमारत में रहने वाले करीब 168 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया। फिलहाल, गुंदवली के महानगर पालिका स्कूल में निवासियों के लिए अस्थायी आश्रय की व्यवस्था की गई है। इर्शालवाड़ी भुस्खलन दुर्घटना के बाद मुंबई में चट्टानों के आसपास बसी बस्तियों को सुरक्षित करना प्रशासन के लिए बड़ी जिम्मेदारी बन गई है।