एटीएम में चोरी करने का प्रयास, मुकदमा हुआ दर्ज
अजहर शेख : संवाददाता
विरार ; वसई में एटीएम सेंटर चोरी की कोशिश की एक और वारदात हुई है। वसई पश्चिम के बाभोला स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को आधी रात को चोरी का प्रयास किया गया। लेकिन मशीन नहीं तोड़ पाने के कारण चोरों को हाथ में कुछ नहीं लगा।वसई के पश्चिम में बाभोला में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम सेंटर है। बताया गया है कि रात करीब 2 बजे चोरों का एक गिरोह एटीएम सेंटर में घुसा और मशीन तोड़ने की कोशिश की। लेकिन वे एटीएम मशीन नहीं तोड़ सके। इस बीच, एटीएम केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था ने चेतावनी अलार्म बजा तो चोर सतर्क हो गए और वहां से भाग गए। इस मामले में बैंक मैनेजर (प्रगति सावंत) मानिकपुर थाने में 4 अज्ञात आरोपियों (जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष) के खिलाफ कलम 380,511,427,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब ढाई बजे की है। हमें बैंक द्वारा देर से सूचित किया गया। आरोपी गाड़ियों में सवार होकर आए थे।मानिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटिल ने बताया कि हमने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं। आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है। एटीएम सेंटर तोड़ने की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मानिकपुर थाने की अपराध खुलासा शाखा के एपीआई सचिन सनप की टीम आरोपी की तलाश कर रही है।