तेज बहाव के नाले में बही 6 महीने की मासूम
रेलवे ट्रैक पर चलते वक्त मां और नाना के हाथ से फिसली बच्ची
तलाश में जुटी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम
कल्याण – अस्पताल से इलाज कराकर लौट रही 6 माह की एक मासूम गुड़िया हाथ से छूटकर नाले में गिर गई, जिसकी तलाश जारी है। नाले में बही मासूम का नाम ऋषिका है। उसकी मां योगिता रुमाले मुंबई के केईएम अस्पताल से इलाज कराकर लौट रही थी। सीएसटी-अंबरनाथ लोकल ठाकुर्ली और कल्याण के बीच काफी देर से रुकी हुई थी। मजबूरन ट्रेंन के यात्री गाड़ी से उतर गए और कल्याण स्टेशन पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पर चलने लगे। हैदराबाद की रहने वाली योगिता रुमाले भी पिता के साथ बच्ची को लेकर उतर गई। रेलवे ट्रैक से गुजरते वक्त अचानक उनके हाथ से बच्ची फिसलकर नाले में गिर गई। पानी का तेज बहाव होने के कारण बचाया नहीं जा सका और बच्ची बह गई।
नाले में बही मासूम ऋषिका बीमार रहती थी। केईएम अस्पताल में उसका चल रहा था। उसके नाना-नानी भिवंडी में रहते हैं। इसलिए उसकी मां मायके में रहकर बच्ची का इलाज करा रही थी। घटना के वक्त मासूम ऋषिका के नाना उसे हाथ में लिए हुए थे, और उन्हीं के हाथ से फिसलकर मासूम नाले में गिर गई। जिसकी तलाश जारी है।
कमेंट – बच्ची अभी मिली नहीं है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। तलाश जारी है।
अर्चना दुशाने, थाना इंचार्ज, डोंबिवली लोहमार्ग