अनैतिक संबंध को लेकर प्रेमी की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
भिवंडी – भिवंडी तालुका अंतर्गत बाप गांव में अनैतिक संबंध को लेकर प्रेमिका द्वारा अपनी महिला मित्र सहित दो युवकों के साथ मिलकर अपने पुराने प्रेमी की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बापगाव जय मल्हारनगर स्थित चाल निवासी दिपक सिताराम कु-हाडे (42) अपनी पत्नी के साथ रहता था। दीपक का कैटरर्स का कार्य करने वाली शिवाणी धर्मा जगताप से 3 वर्षों से अवैध संबंध था। दीपक द्वारा फोन करने पर शिवाणी जगताप उसके घर आया करती थी. कुछ दिनों से शिवानी दीपक के फोन का कोई उत्तर नहीं दे रही थी जिससे दीपक शिवानी को बारबार गालीगलौज और जान से मरने की धमकी फोन पर दिया करता था। दीपक की धमकी से तंग आकर शिवाणी मानेरे गांव उल्हासनगर निवासी अपने युवक दोस्त तथा महिला मित्र भारती कोमरे तथा अन्य मित्र संदिप पाटील के साथ मिलकर दीपक की हत्या का जाल बुनकर दीपक को रात्रि में अपने घर खाना खाने के लिए बुलाया। शिवानी के घर खाना खाते हुए शराब पीने के दौरान ही शिवानी और दीपक में पुरानी बातों को लेकर झगड़ा शुरू हुआ।
झगड़े के दौरान ही शिवाणी ने दीपक के सिर पर कांच की दारु बोतल खींच कर मारी और उसके दोस्त संदीप ने बोतल से गला, छाती एवम हाथ पर गंभीर प्रहार किया जिससे सिर, गला से हुए भारी रक्तस्राव के कारण दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या की घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए थे। उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत ढोले, पुलिस निरीक्षक संजय साबले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन मुदगुन, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक किल्लेदार, पुलिस नाईक भालेराव, पुलिस शिपाई कांबले, जाधव, महिला पुलिस नाईक भेरे व भोईर की टीम ने तांत्रिक सबूतों के आधार पर करीब 48 घंटे में ही शिवाणी जगताप,भारती कोमरे, संदीप पाटील को गिरफ्तार किया और सख्ती से हुई तहकीकात में आरोपियों ने दीपक की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में शामिल एक युवक फरार है. मामले की आगे की तहकीकात सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन मुदगुन कर रहे हैं।