शातिर चोर गोवा से दबोचा गया, उसपर चोरी के दर्ज है 15 मुकदमा, लाखों रुपये का माल बरामद
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है, दरअसल टीम ने घरफोडी मामले में अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार कर,12 अपराधों की गुत्थी सुलझाई है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे के नेतृत्व में स.पो.नि. सुहास कांबले व सागर शिंदे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। पुलिस ने बताया कि,माणिकपुर पुलिस स्टेशन में कलम 454,457,380 के तहत केस दर्ज हुआ था, जिसमे शिकायतकर्ता रहिम इस्माईल डायअथर, निवासी-रूम नं. डी 1/103 युनिक पार्क दिनदयाल नगर वसई पश्चिम के यहां अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर घर से 1,95,000 रुपये के आभूषण व अन्य सामग्री चोरी की घटना घटी थी। पुलिस ने बताया कि,मीरा-भाइंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की सीमा में घर में चोरी की बढ़ती संख्या के कारण, वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त घर में चोरियों पर अंकुश लगाने का आदेश दिया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई द्वारा
प्रत्येक घरफोडी में होने वाले चोरी के अपराध के अनुसार घटनास्थल पर जाकर सीसीटीवी फुटेज परीक्षण किया गया, उसके अनुसार मानिकपुर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े चोरी का अपराध धारा 454, 380 के तहत दर्ज किया है, सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात आरोपी का पता लगाने के बाद, तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से, उसे आरोपी के रूप में पहचाना गया और टीम ने आरोपी को म्हापुसा, राज्य गोवा से हिरासत मे लिया व जांच की गई।चूँकि यह पाया गया कि उसने उपरोक्त अपराध किया है, उसे उक्त अपराध के लिए 27 जून को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रोहीत उर्फ अरहान चेतन शेड्डी (21), निवासी-कानका खलल पाडा, शिवशक्ती स्टोअरच्या समोरचा बंगला, म्हाप्सा, साऊथ गोवा, राज्य-गोवा कर रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि,उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी से कुल 12 अपराधों चोरी (कलम 454,380) का खुलासा हुआ है। आरोपी के पास से चोरी के 12 मामलों में 15 तोला सोना, 2 चाँदी की समई, 2 चाँदी पैजन, चाँदी की जोडवी,10 चाँदी के सिक्के, 15,000 रुपये नकद,1 मोबाइल फोन व एक आई-फोन तथा 2 चार्जर, कुल 8,65,000 रूपये मूल्य की ऐसी वस्तुएं जब्त की गई हैं। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पृष्ठभूमि, उपरोक्त आरोपी एक शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ मुंबई सिटी पुलिस कमिश्नरेट में इस प्रकार कुल 15 चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।