बिके हुए फ्लैट का फिर किया सौदा, बिल्डिंग का नाम बदलकर दूसरे को बेचा फ्लैट
बिल्डर सहित चार लोगों को उपर मामला दर्ज
कल्याण – बिल्डिंग का नाम बदलकर बिके हुए फ्लैट को एक अन्य दंपत्ति को बेचने के मामले में बिल्डर दंपत्ति सहित चार लोगों के खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारी नैना पालेकर की शिकायत पर कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना कर्जत के मोहाली गांव की है। नवी मुंबई के रहने वाले भवन निर्माता कविता आनंद कदम और आनंद उत्तम कदम ने साल 2011 में ऐक्वा मरीन स्टूडियो नामक इमारत में रेखा कुंभारे और हेमंत करंबेलकर को 7 और 8 नंबर का फ्लैट कर्जत उपनिबंधक कार्यालय में रजिस्ट्री कर बेच दिया था। वहीं फ्लैट साल 2015 में भवन निर्माता कदम दंपत्ति ने बिल्डिंग का नाम बदलकर स्टूडियो अपार्टमेंट कर दिया। इसके बाद 7 और 8 नंबर का फ्लैट को उल्हासनगर निवासी मयूर चावला व रिधिका मयूर चावला को बेच दिया। पुलिस के मुताबिक चावला दंपत्ति ने लोन के लिए कल्याण के आधारवाड़ी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में फर्जी आईटी रिटर्न और बिल्डर की एनओसी जमाकर 30 लाख 62 हजार 930 रुपये का लोन लेकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की। शाखा प्रबंधक नैना पालेकर ने बिल्डर दंपत्ति कविता और आंनद कदम एवं मयूर और रिधिका चावला नामक दो दंपत्तियों पर धोखाधड़ी का आरोप कर पुलिया में तहरीर की है। बाजारपेठ पुलिस दोनों दंपतियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है।