आभूषण व मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया शातिर चैन स्नैचर
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; माणिकपुर पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन की टीम ने 2 चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है व उनके पास से 98 हजार रुपये का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई परिमंडल 2 डीसीपी पौणिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पद्मजा बडे के मार्गदर्शन में माणिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक संपतराव पाटील के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के स.पो.नि.सचिन सानप व पो.उ.नि.तुकाराम भोपले की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी है। पुलिस ने बताया कि माणिकपुर पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता महिला गीता उल्हास अयुर (53) ने चैन स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमे उन्होंने कहा था कि दो अज्ञात स्नैचर मोटरसाइकिल से आए और गले से सोने की चैन छीन कर फरार हो गए। जिंसके बाद महिला की शिकायत पर दो अज्ञात स्नैचर के ऊपर कलम 392,34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, उपरोक्त क्राइम के मुताबिक, मानिकपुर थाने की क्राइम डिटेक्शन टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी अतुल रामजी व्दिवेदी (20) और राहुल रवि शर्मा (29), दोनो पनवेल, जिला रायगढ़ के रहने वाले को हिरासत में लिया और पूछताछ में उपरोक्त अपराध की खुलासा हुआ, उसके बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास जबरी चोरी किया हुआ 18,000 रुपये कीमत का 6 ग्राम वजन सोने की चैन व और अपराध के समय 80,000/- रूपये कीमत की सुजुकी जिक्सर मोटर साइकिल का उपयोग, जप्त किया गया है। कुल मिलाकर 98 हजार रुपये का माल जप्त किया गया।गिरफ्तार आरोपियों से आगे पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने उसी दिन तुलिंज पुलिस स्टेशन सीमा के भीतर अपराध कलम 392, 34 को अंजाम दिया था।आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।