उद्धव-राज गठबंधन पर विधायक राजू पाटिल का बड़ा बयान

Spread the love

उद्धव-राज गठबंधन पर विधायक राजू पाटिल का बड़ा बयान

उद्धव ठाकरे से गठबंधन संभव नहीं – विधायक पाटिल

कल्याण – महाराष्ट्र की जनता भले ही चाहती हो कि उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे एक हो जाए लेकिन व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि यह संभव नहीं है। ऐसा बड़ा बयान मनसे विधायक राजू पाटिल ने उद्धव गुट-मनसे के गठबंधन पर दिया है। गौरतलब हो कि एनसीपी में पड़ी फुट के बाद जहां एक ओर राजनीतिक घमासान जारी है वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने के संकेत मिल रहे हैं। जगह-जगह पोस्टर लगाकर मनसे कार्यकर्ताओं ने दोनों भाइयों को हाथ मिलाने की इच्छा व्यक्त की है। इन सबके बीच गुरुवार को मनसे नेता अभिजीत पानसे ने उद्धव गुट के सांसद संजय राउत से मुलाकात की। जिसके बाद राजीनीतिक गलियारों में ठाकरे बंधुओं के एक होने की चर्चा जोरों पर होने लगी। उधर मनसे विधायक राजू पाटिल उनके निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर थे। जहां उन्होंने विविध जनसमस्याओं का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे एक होंगे। मराठी जनता की भले ही इच्छा हो लेकिन सामने वाले को भी गठबंधन की इच्छा होनी चाहिए यह कहते हुए विधायक ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि आज उद्धव ठाकरे मुसीबत में है केवल इसलिए हम उनका साथ क्यों दें ? जब राज ठाकरे संकट में थे तब शिवसेना ने मनसे में फूट डालकर 6 नगरसेवक चुराए थे। विधायक राजू पाटिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे से गठबंधन नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon