बिल्डर की लापरवाही से मजदूर की हुई मौत
वर्सटाइल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मुकदमा दर्ज
कल्याण – डोंबिवली के निलजे गांव में बिल्डर की लापरवाही के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। इस मामले में मानपाड़ा पुलिस ने वर्सटाइल डेवलपर्स कंपनी को मजदूर की मौत का जिम्मेदार मानते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व के निलजे गांव में वर्सटाइल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस की छत लिकेज थी। छत पर प्लास्टिक की ताड़पत्री डालने के लिए मजदूर को बुलाया गया था। सीढ़ी से छत पर चढ़ते वक्त अचानक मजदूर का संतुलन बिगड़ा और वह 10 से 12 फ़ीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा। सर में गहरी चोट लगने की वजह से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कंपनी ने मजदूर को हेलमेट और सेफ्टिबेल्ट जैसे सुरक्षा के कोई उपकरण मुहैया नहीं कराए थे। लिहाजा मजदूर की मौत के लिए कंपनी को जिम्मेदार मानते हुए मानपाड़ा पुलिस ने साथी मजदूर सुजितकुमार सिंह की शिकायत पर वर्सटाइल कंपनी के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब इस केस की जांच करने में जुटी है।