पांच अज्ञात बाइक सवारों ने टेम्पो चालक का किया अपहरण
टेंपो सहित कुल 18 लाख का माल लेकर फरार
भिवंडी – मुंबई-नासिक हाईवे स्थित मानकोली फ्लाई ओवर ब्रिज के पास पांच अज्ञात बाइक सवारों द्वारा एक टेम्पो चालक का अपहरण कर टेंपो सहित 3 लाख का सामान चोरी कर फरार होने की घटना प्रकाश में आई है। इस मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन में 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेजी से शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ भिवंडी के सरवली पाड़ा का रहने वाला टेंपो चालक आलम शहादत अन्सारी 24 जोमैटो कंपनी से 3 लाख का माल भर कर अपनी टेंपो से 29 जून 2023 की रात साढ़े 9 बजे के करीब मुंबई के लिए निकला था लेकिन वो जैसे ही मुंबई – नाशिक महामार्गा के मानकोली ब्रिज के पास पहुंचा उसी दौरान टेंपो के सामने से 5 अज्ञात बाइक सवार बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर कंपनी की एन.एस मोटारसायकल और हीरो कंपनी की स्प्लैडर बाइक को टेंपो के सामने खड़ा कर उसका रास्ता रोक दिया और पांचों लोगों ने मिलकर आलम को जबरन अगवा कर उसका 15 लाख रुपये का टेंपो, 3 लाख रुपये का जोमैटो कंपनी का माल सहित कुल 18 लाख रुपये का माल चोरी कर फरार हो गए। इस जबरन अपहरण और चोरी की शिकायत आलम के साथी जाकिर अंसारी 25 ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस ने 5 अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल घटना की जांच कर रहे हैं।