लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपी धर दबोचे गए
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; पेल्हार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन स्क्वाड की टीम ने ऐप के जरिए पहचान के लिए नया रूम देने का दावा कर जबरन लूट करने वाला गिरोह के दो आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी के पास से 10 हजार रुपये का मोबाइल जप्त किया गया है। यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत लब्दे व पो.नि.महेंद्र शेलार (गुन्हे) के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन स्क्वाड पो.उप.नि.सनिल पाटील की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि 19 जून को सुबह 11 बजे शिकायतकर्ता नासिर अली अहमद अली, निवासी-श्रीधर कंपाउंड, गांगरीपाडा, धानिवबाग, नालासोपारा पूर्व ने अपने मोबाईल फोन से बुल्लू एप के माध्यम से आरोपी को पहचान हेतु वलईपाड़ा में नया रूम दिलाने की बात कही, आरोपी ने शिकायतकर्ता को रूम दिखाने के लिए संतोष भवन, नरेंद्र नगर, ठाकुर कंपाउंड बुलाया, आरोपी ने अपने तीन साथियों को बुलाकर शिकायतकर्ता को लकड़ी के डंडे से मारा पीटा, शिकायतकर्ता का हाथ फैक्चर, सिर व पैर के पास गंभीर रूप से चोट लगने से वह घायल हो गया, आरोपी ने मोबाइल फोन व नकदी छीन ली और भाग गये। इस मामले में 21 जून को शिकायतकर्ता की शिकायत पर पेल्हार थाने में 4 अज्ञात आरोपी के ऊपर कलम 394,34 के तहत केस दर्ज किया गया था। उपरोक्त अपराध के अनुसरण में, अपराध जांच दस्ते के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत अपराध स्थल का दौरा किया और गुप्त मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी हिमांशु संतोष गुप्ता व शुभम यादव तथा दो नाबालिग बालक को हिरासत में लिया। जांच करने पर पाया गया कि उसने उपरोक्त अपराध किया है तथा आरोपी क्रमांक 1 एवं 2 को उपरोक्त अपराध हेतु 21 जून को गिरफ्तार किया गया। इनके पास 10,000 रुपये का मोबाइल फोन जप्त किया गया है।