विरार में पकड़े गए दो बांग्लादेशी नागरिक

Spread the love

विरार में पकड़े गए दो बांग्लादेशी नागरिक

अजहर शेख : संवाददाता 

वसई : विरार पूर्व के कुंभारपाडा क्षेत्र में बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से रहने के आरोप में 2 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई विरार एटीसी (मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) की टीम ने की है। यह सफलता परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार एटीसी (अँटी टेरोरिस्ट सेल) के अधिकारी – कर्मचारी ने पाई है। पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम शनिवार को विरार के चंदनसार रोड इलाके में पहुंची और पाया कि वहां दो लोग वैध पासपोर्ट और वीजा के बिना, लंबे समय से रह रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि,सोहेब मुतलेबी शेख (44) और रहीम मुतलेबी शेख (34) नाम के दो व्यक्ति भारत में रहने के लिये वैध दस्तावेज पेश करने में विफल रहे। दोनों 10 से 12 वर्षों से यहां रहकर मजदूरी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों के पास आधार कार्ड थे, जो उन्होंने एक एजेंट के जरिये बनवाये थे।अधिकारी के अनुसार, पूछताछ में दोनों ने बताया कि गरीबी और बेरोजगारी से परेशान हो कर वह लोग पश्चिम बंगाल के हाकिमपुर में एक गश्ती दल से बचकर भारत में प्रवेश कर गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के अनुसार, भारत में आने के बाद वे नौकरी की तलाश में हावड़ा के रास्ते मुंबई पहुंच, पुलिस के मुताबिक, दोनों के खिलाफ विरार थाने में विदेशी अधिनियम, विदेशी पंजीकरण अधिनियम और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon