नांदेड़ हत्याकांड मामले में हत्यारों को दी जाए फांसी – महेंद्र गायकवाड़
भिवंडी आरपीआई समूह ने निकाला मोर्चा, मांग को लेकर प्रांत को सौंपा ज्ञापन
भिवंडी – नांदेड जिला में अक्षय भालेराव नामक युवक के हत्या मामले में हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर भिवंडी आरपीआय गट ने भिवंडी उपविभागीय कार्यलय तक सोमवारी के दिन मोर्चा निकाल कर उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
उपविभागीय अधिकारी अमित सानप को सौंपे गए ज्ञापन में आरपीआई समूह ने बताया है कि नांदेड़ के बोंडाहवेली के भालेराव परिवार द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई गई थी जिसके बाद उसी गांव के कुछ असामाजिक युवकों ने एक शादी समारोह में भालेराव परिवार पर हमला कर दिया था। इतना ही नहीं इस हमले में भालेराव परिवार के अक्षय भालेराव नामक एक युवक पर असामाजिक युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। लिखित ज्ञापन में आरपीआई समूह ने आरोप लगाए है कि पुलिस ने इस हत्याकांड में संतोष तिड़के और दत्ता तिड़के समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन उनमें बाबूराव तिड़के नामक आरोपी को सोशल मीडिया पर ये कहते हुए देखा गया है की “हमने उसकी हत्या की तो पुलिस ने हमारे साथ क्या किया? धारा 302 लगाई है ना” इस तरह का बयान दे कर कानून का खुलम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है जिस से लगता है की अभियुक्तों को कानून का कोई डर नहीं है। इसलिए इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर अभियुक्तों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग भिवंडी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के शहर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिताराम गायकवाड, उपाध्यक्ष सुनील वाघमारे, सेक्रेटरी लक्ष्मण उबाळे, खजिनदार अशोक श्रीमल, वि.बी.गणेश, संघटक सचिव आनंद सोळसे, संरक्षण प्रमुख रमेश येलगटी, सह संघटक गौतम शिरसाट, जगन शिंदे, प्रवक्ता बाबासाहेब लांडगे, सल्लागार दिगंबर गायकवाड, कायदे विषयक डॉ.विजय पटेल, सदस्य लिंबाजी वाघमारे,चांगदेव बंजारे पर शामिल शिष्टमंडल ने उप विभागीय अधिकारी अमित सानप को निवेदन दे कर की है।