माणिकपुर पुलिस को मिली सफलता : 12 घंटे में धर दबोचा गया हत्यारा
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : माणिकपुर क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने 12 घंटे के अंदर ही मजदूरी को लेकर हुए विवाद में मालिक की हत्या करने वाले आरोपी को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल, कुर्ला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई परिमंडल 2 डीसीपी पौर्णिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पद्मजा बडे के मार्गदर्शन में माणिकपुर थाने के सीनियर पी.आई संपतराव पाटील व पो.नि.अभिजीत मडके (गुन्हे), पो.नि.अशोक कांबले (प्रशासन), क्राइम इन्वेस्टिगेशन के अधिकारी स.पो.नि.सचिन सानप की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि 3 जून को रात्रि 8 बजे दिवाणमान, वसई पश्चिम स्थित कासा टेरेजा या बिल्डिंग बांधकाम के साइड पर पत्रशेड में रहने वाले मो.मोईन व मो.अरबाज आलम, दोनो जिला कटिहार राज्य बिहार, उनके बीच मजदूरी भुगतान को लेकर विवाद हो गया। मो.अरबाज आलम ने मो.मोइन के सिर, चेहरे व गर्दन पर लकड़ी के पटरे से वार कर उसकी हत्या कर दी गई, पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही मृतक का भाई मो.आवेश मो.फारुख की शिकायत पर उपरोक्त आरोपी के ऊपर माणिकपुर पुलिस ने कलम 302, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी। पुलिस ने बताया कि उक्त अपराध में आरोपी के नाम मो.अरबाज मो.मिराज आलम के दोस्त, मुलगाँव, रिश्तेदारों आदि के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण मानिकपुर पुलिस के लिए हत्या जैसे गंभीर अपराध में आरोपियों को ढूंढना एक बड़ी चुनौती थी। अपराध की गंभीरता को देखते हुए मानिकपुर थाना के क्राइम इन्वेस्टिगेशन दल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तकनीकी विश्लेषण एवं बौद्धिक कौशल के आधार पर आरोपी मो.अरबाज मो.मिराज आलम (25), निवासी-ग्राम बारसोई, मोलनापुर, देवगण मस्जिद के पास, महानंदा नदी के बाजू,थाना बारसोई, जि.कटीहार, राज्य बिहार। उपरोक्त आरोपी मुंबई से भागने की तैयारी करते पुलिस ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल, कुर्ला से धर दबोचा।12 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा हुआ है। पूछताछ में उसने मजदूरी के विवाद में अपने मालिक के सिर पर लकड़ी के पटरे से वार कर हत्या करने की बात कबूल की है।