ओड़िशा रेल हादसे पर गौतम अडाणी का बड़ा फैसला
हादसे में अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगा अडाणी ग्रुप
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ओडिशा रेल हादसे के 2 दिन बाद एक बड़ा ऐलान किया है। इस रेल हादसे में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, ऐसे सभी बच्चों की स्कूली शिक्षा के खर्च की जिम्मेदारी गौतम अडाणी ने उठाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी गौतम अडाणी ने खुद रविवार 4 जून को ट्वीट कर दी है।
गौतम अडाणी ने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अब अडाणी ग्रुप उठाएगा।
अडाणी ने आगे कहा कि पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है। ज्ञात हो कि शुक्रवार 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में हुए इस रेल हादसे में अब तक आधिकारिक तौर पर 275 लोगों के मृत्यु की पुष्टि की गई है, जबकि हादसे में 1175 लोग घायल हुए, जिनमें से 793 को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।