प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 जून को एक दिवसीय दौरे जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।सीएम के कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी 2 जून (शुक्रवार) को अपराह्न 1 बजे रीठासाहिब हैलीपेड चम्पावत से हैली द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 1ः15 बजे गौलापार स्टेडियम पहुंचकर कार द्वारा प्रस्थान कर 1ः30 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3ः15 बजे एफटीआई हैलीपैड से बनबसा जनपद चम्पावत को रवाना होंगे।