लाखो रुपये गांजा के साथ 5 गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
पालघर ; गांजा बेचने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ पालघर पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच पालघर ने कार्रवाई की है, आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 किलो 200 ग्राम वजन गांजा (कीमत-2,23,200 रुपये) व 20,720 रुपये नगद जप्त किया है।कुलमिलाकर पुलिस ने 2,43,920 रुपये का माल जप्त किया है। पुलिस ने कुल 4 एफआईआर पालघर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है। यह कार्रवाई पालघर एस.पी बालासाहेब पाटिल के आदेशानुसार लोकल क्राइम ब्रांच, पालघर की टीम ने की है। यह जानकारी पालघर पुलिस ने बुधवार को दी है।