वरिष्ठ अधिकारीयों की प्रताड़ना से तंग सहायक पुलिस निरीक्षक द्वारा पुलिस थाने में आत्महत्या करने का प्रयास
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की प्रताड़ना और पूछताछ से तंग आकर घाटकोपर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ने थाने में ही आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना सोमवार की देर रात को घटित हुई। उक्त अधिकारी का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया है। घाटकोपर पुलिस थाने में सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर पिछले डेढ़ साल से कार्यरत बालकृष्ण नानेकर का कुछ दिन पहले तबादला पुणे कर दिया गया था। इसलिए उन्होंने पुणे में अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया।
नानेकर ने पुणे में रहने की पूरी तैयारी कर रखी थी। लेकिन उन्हें घाटकोपर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से पुणे जाने की अनुमति नहीं मिल रही थी। पिछले कुछ दिनों से उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था। इससे तंग आकर नानेकर ने सोमवार की देर रात पुलिस थाने में सफाई में उपयोग किये जाने वाला तरल पदार्थ पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने नानेकर को तुरंत इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।