ससुराल वालों से परेशान महिला ने की आत्महत्या
भिवंडी – नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत काल्हेर में ससुराल के लोगों द्वारा सताए जाने से परेशान होकर 32 वर्षीय विवाहित महिला बिंदू संतोष जयसवाल द्वारा सीलिंग फैन में साड़ी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का दर्दनाक प्रकरण प्रकाश में आया है। मृतक महिला की मां की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कालहेर स्थित न्यू प्रिंस मेडिकल के बगल मंगल इमारत फ्लैट नंबर 203 में रहने वाली बिंदु को शादी के बाद से ही अलग अलग कारण गिनाकर ससुराल के लोग मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान करते थे। शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान बिंदु ने आखिरकर अपने घर में ही सीलिंग फैन से गले में साड़ी बांधकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची नारपोली पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएम अस्पताल भेजा तथा सीआरपीसी कलम 174 के तहत मृतिका बिंदू की मां कुसुमलता सुरेश चंद्र जायसवाल की शिकायत पर पति संतोष जायसवाल 34, सासु विमला जायसवाल 54, देवर सुशील जायसवाल 30, ननद मोनी जायसवाल 28, सोनी जायसवाल 36, नेहा जायसवाल 30 आदि पर 306 498 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास राउत कर रहे हैं।