भिवंडी क्राइम ब्रांच ने साढ़े 11 लाख का 41 किलो गांजा किया जब्त, दो हुए गिरफ्तार
भिवंडी – कल्याण-भिवंडी हाईवे स्थित रांजनोली नाका फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे गांजा लेकर आ रहे दो लोगों को भिवंडी क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से कर 11 लाख 54 हजार 800 रुपये कीमत का नशीला पदार्थ बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस को 27 मई 2023 के दिन दो लोगों द्वारा नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी करने की ख़बर भिवंडी क्राइम ब्रांच को मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच भिवंडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार, प्रफुल्ल जाधव, पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र चौधरी, हवलदार सुनिल साळुंखे, सचिन जाधव, भावेश घरत, पोशि अमोल इंगळे, रोशन जाधव, रविंद्र साळुंखे पर शामिल टीम ने कल्याण-भिवंडी हाईवे स्थित रांजनोली नाका फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे जाल बिछा कर एक कार में छापा मार कर प्रसाद संतोष चौवले 26 और किरण भक्तया कोंडा 27 भिवंडी को हिरासत में लेकर जब कार की तलाशी ली तो उस में 41 किलो 100 ग्राम गांजा, 2 मोबाइल फोन और कैश मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए कुल 11 लाख 54 हजार 800 रुपये का माल जब्त किया हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ कोनगांव पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस. कलम ८ (क), २२ (क) के तहत मामला दर्ज़ कराया है। आगे की जांच क्राइम ब्रांच पुलिस उप निरीक्षक धनराज केदार कर रहें है।