मामूली विवाद में 27 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 21 वर्षीय आरोपी को वनराई पुलिस ने किया गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : गोरेगांव पूर्व में शनिवार को एक 27 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में वनराई पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू अभी बरामद नहीं हुआ है और उसकी तलाश की जा रही है।
मृतक का नाम राजू साहेबू सुरांजे – 27 है और उसके सीने, गर्दन और पेट में चाकू से वार किया गया था। राजू को गंभीर घायल अवस्था में सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में शुरूआती तौर पर आईपीसी की धारा 323, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था। राजू की मौत के बाद पुलिस ने कहा कि मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) बढ़ा दी गई। मृतक राजू गोरेगांव पूर्व के कामा एस्टेट इलाके का रहने वाला है। इलाके में उसकी रानी मिश्रा और उसकी मां से कहासुनी हो गई थी। शनिवार को कहासुनी के दौरान आरोपी आदित्य अविनाश नलवड़े – 21 ने चाकू से राजू की गर्दन, छाती और पेट पर वार कर दिया। इसमें राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान राजू की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में आदित्य को गिरफ्तार कर लिया। आदित्य कामा एस्टेट इलाके का रहने वाला है और वह एक गैरेज में काम करता है। वनराई पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।