भिवंडी में 3 बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

Spread the love

भिवंडी में 3 बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

तीनों के पास फर्जी आधार व पैन कार्ड बरामद 

भिवंडी – बांग्लादेश से गुप्त रास्ते से घुसपैठ कर भारत देश में आने के बाद भिवंडी शहर में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी युवक सोहेल इमाम शेख 20, असीफ समसूद शेख 21, तरीकूल अबूतालेब मंडल 42 को नारपोली पुलिस ने भिवंडी तालुका के दापोडा स्थित इंडियन कंपाउंड के गेट के पास से गिरफ्तार किया है।                     

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बांगलादेशी तीनों बांग्लादेशी युवक द्वारा भिवंडी के कोनगांव स्थित माऊली अपार्टमेंट के एक धार्मिक आवास में कई वर्षों से चोरी छुपे रहने का मामला पुलिस जांच के दौरान सामने आया है। नारपोली पुलिस को एक गुप्त मुखबिर से इन तीन बांग्लादेशी युवकों के बारे में जानकारी मिली थी जिन्हें 17 मई की रात मानकोली के इंडियन कंपाउंड के गेट के करीब एक पानटपरी के पास से जाल बिछा कर हिरासत में लिया गाया। उसके बाद पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के दौरान कई वर्षों से भिवंडी में रहने की बात तीनो युवकों ने स्वीकार की है। जिस के बाद पुलिस नायक सुनील दिलीप शिंदे की शिकायत पर इन बांग्लादेशी युवकों के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीनों बांग्लादेशी युवक भारत या बांग्लादेश के आधिकारिक भारतीय पासपोर्ट या वीजा के बिना ही पैसा कमाने के लिए दलालों की मदद से बांग्लादेश से भिवंडी आए और भिवंडी में अवैध रूप से रह रहे थे, इसके अलावा यह भी पता चला है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी युवकों के पास फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद है। इस मामले में आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रोहन शेलार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon