आखिरकार क्राइम ब्रांच युनिट 2 को मिल गयी सफलता, दो लुटेरे धर दबोचे गए, माल जप्त
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; मोबाइल फोन के साथ मोटरसाइकिल की जबरन चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई की टीम ने गिरफ्तार कर माल जप्त किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच 2 के पी.आई शाहुराज रणवरे, स.पो.नि.सुहास कांबले व सागर शिंदे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। पुलिस के मुताबिक,12 मई को रात्रि 12 बजे व 12;30 बजे के दरम्यान मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग चिंचोटी ब्रिज के पास, जैन मंदिर गेट के आगे खुली जगह में शिकायतकर्ता राजमंगल संतलाल सिंह ने सड़क के किनारे काले रंग की हीरो होंडा शाइन एमएम.48 सी.डी. 9374 को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता के पीछे आ गये और शिकायतकर्ता को कस कर पकड़ लिया और मोबाइल फोन, 2,000 रुपये नकद और उपरोक्त विवरण की हीरो होंडा शाइन गाड़ी जबरन चोरी करके फरार हो गए। इस मामले में नायगांव थाने में अज्ञात आरोपी के ऊपर 392, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि उक्त अपराध की सूचना मिलते ही अपराध शाखा कक्ष 2, वसई इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारी वरिष्ठों के आदेश पर तत्काल उक्त अपराध स्थल पर पहुंचे व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद चोरों के भागने का रास्ता मिल गया व चोरी हुए मोबाइलों के तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त जानकारी के आधार आरोपी अभिषेक दिलीप त्रिपाठी व जाफर उर्फ सलमान अमीर अली खान को हिरासत में लिया, जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने उक्त अपराध को अंजाम दिया है। 18 मई को झौनबिया, मुंब्रा, जिला ठाणे से हिरासत में लिया गया।उक्त अपराध में आरोपियों के शरीर की तलाशी के दौरान, शिकायतकर्ता की जबरन चोरी व्ही. वो कंपनी के दो मोबाइल फोन और शिकायतकर्ता के पास से 66,000 रुपये मूल्य की उपरोक्त विवरण की हीरो होंडा शाइन मोटर साइकिल जब्त की गई है।