आरपीएफ की निगाहें हुई और तेज, अवैध टिकटों की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; अवैध टिकटों की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं, दरअसल, पिछले कई महीनों से आरपीएफ नालासोपारा द्वारा रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ जबरदस्त मुहिम छेड़ रखी है। नतीजतन लाखों रुपये की रेलवे आरक्षित ई-टिकिट जप्त कर चुके है। इसी कड़ी में आरपीएफ नालासोपारा द्वारा नालासोपारा पूर्व इलाके में रेड कर, एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया व उसके पास से 57 हजार से अधिक का टिकट जप्त किया है। जानकारी के अनुसार,16 मई को आरपीएफ नालासोपारा के स.उप.निरीक्षक भगवान सिंह गुर्जर साथ हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पाटिल, हेड कॉन्स्टेबल राकेश सिंह, कांस्टेबल टीकम सिंह सर्विलेंस के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक बाहरी व्यक्ति अख्तर आजम अली शैख उम्र 28 वर्ष निवासी-तुलिंज रोड नालासोपारा पूर्व को 5 नग लाईव रेल आरक्षित ई-टिकट कीमत 24122/+12 नग यूज रेल आरक्षित ई-टिकट कीमत 33550/ कुल कीमत 57672 रुपए व्यक्तिगत आईडी से अपने सहयोगी से छापकर जरूरतमंदों को 800 रुपये से 1000 रुपये प्रति व्यक्ति अधिक कमीशन लेकर बेचना बताया, सभी टिकटों को जप्ती पंचनामा के तहत जप्त किया गया है। तथा आरपीएफ निरीक्षक (राजीव सिंह सलारिया) नालासोपारा को रिपोर्ट किया, निरीक्षक/नालासोपारा द्वारा उक्त मामले की अग्रिम जांच स्वयं स.उ.नि भगवान सिंह गुर्जर को करने का आदेश दिया, उसके बाद उक्त बाहरी व्यक्ति का बयान दर्ज किया, जिसमे उसके द्वारा अपने सहयोगी के साथ मिलकर पर्सनल यूज़र आईडी से रेल ई-टिकटों का अवैध व्यापार करना कबूल करने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को रेलवे न्यायालय वसई रोड के समक्ष पेश किया गया।