नॅशनल हॉकर्स एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग
फेरीवाला संगठन के पदाधिकारियों ने मनपा उपायुक्त से की मुलाकात
आकीब शेख
कल्याण – फेरीवाला सुरक्षा बल के एक प्रतिनिधिमंडल ने फेरीवाला नीति के कार्यान्वयन और फेरीवालों के विभिन्न अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कल्याण डोंबिवली मनपा की उपायुक्त स्वाति देशपांडे से मुलाकात की। कुछ दिन पहले फेरीवालों की समस्याओं को लेकर केडीएमसी मुख्यालय पर मार्च आयोजित किये जाने के क्रम में उपायुक्त कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर महाराष्ट्र फेरीवाला सुरक्षा बल के पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष मोहम्मद शेख, प्रदेश संगठक अबासाहेब चव्हाण, मुंबई क्षेत्र के अध्यक्ष अबासाहेब शिंदे, कल्याण डोंबिवली शहर अध्यक्ष महेश भोईर, मनीषा ताकलकर, अहमद शेख, नितिन ताकलकर, अतीक शेख, महेंद्र सावंत, सलीम शेख, गुड्डू, सागर चरणपहाड़ी आदि फेरीवाला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस बैठक में नेशनल हॉकर्स एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने और रूपसंगम साड़ी सेंटर से एपीएमसी मार्केट तक सभी सड़कों के पुनर्वास के लिए सुरक्षित क्षेत्र के रूप में नाली पर एक मजबूत स्लैब (आरसीसी कोक्वेट) रखकर नाममात्र शुल्क तय किए जाने की मांग संगठन के कार्यकर्ताओं ने की। साथ ही फेरीवालों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर बीमा, पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए ऐसा प्रस्ताव भी रखा।
कल्याण डोंबिवली मनपा के अंतर्गत फेरीवाला नीति दिनांक 5 मार्च 2014 के अनुसार एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देश दिनांक 19 सितंबर 2013 एवं नगर विकास विभाग के विभिन्न निर्णयों के अनुसार राष्ट्रीय हाकर समिति के गठन हेतु सहायक श्रमायुक्त आपके अधिकार के तहत और फेरीवालों के चुनाव आपके माध्यम से नहीं कराए जाते हैं। जो चुनाव नहीं हुए हैं उन्हें तुरंत कराया जाना चाहिए। इसमें 30 प्रतिशत महिलाओं को शामिल करते हुए और सामाजिक आरक्षण के सिद्धांत पर राष्ट्रीय फेरीवाला नीति के अनुसार यातायात का कारण दिखाकर किसी भी सड़क उपयोगकर्ता के जीने का अधिकार नहीं मारा जाना चाहिए आदि मांगों को मनपा प्रशासन के सामने रखा गया,जिस पर उचित विचार करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया है।