कर्मचारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 9 लाख लूटने के आरोप में पांच अभियुक्त गिरफ्तार 

Spread the love

कर्मचारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 9 लाख लूटने के आरोप में पांच अभियुक्त गिरफ्तार 

कुर्ला पुलिस ने बताया मास्टरमाइंड समेत अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – कुर्ला पुलिस ने एक दुकान कर्मचारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उससे नकदी लूटने के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने करीब छह महीने पहले भी एक व्यापारी को लूटने की साजिश रची थी, जब साजिश सफल नहीं हुई तो उन्होंने 16 दिसंबर को प्लाईवुड दुकान के कर्मचारी को निशाना बनाया और उससे 9 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम कृष्णा गौतम, मोहम्मद शाहिद चौधरी, लाल बहादुर मौर्य, अरमान शफीउल्ला खान और नादिर खान हैं। इस केस के मास्टरमाइंड समेत दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मौर्य कुर्ला में कारोबारी की दुकान पर काम करता था। वह कारोबारी की दिनचर्या जानता था और यह भी जानता था कि कारोबारी पूरे सप्ताह पैसे इकट्ठा करता था और सारे रुपये एक खास दिन बैंक में जमा करता था। इसी के बाद उसने बाकी आरोपियों के साथ मिलकर कारोबारी या उसके किसी कर्मचारी को लूटने की योजना बनाई।

बाकी आरोपी सही वक्त का इंतजार कर रहे थे और दुकान में मौजूद मौर्य से लगातार अपडेट ले रहे थे। इसी टिप पर सात में से तीन आरोपियों ने 16 दिसंबर को एक कर्मचारी को उस समय रोका जब वह बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था। इसके बाद उन्होंने चाकू निकाला और कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कर्मचारी के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक नकदी से भरा बैग लेकर भाग गए।

उसी रात पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई और सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी जाँच के आधार पर आरोपियों की लोकेशन की पहचान की गई और पांच आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon