आरपीएफ जवान के पत्नी के पर्स से 7 तोले सोना चोरी
भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने किया हाथ साफ
आकीब शेख
कल्याण– बस में चढ़ते वक्त आरपीएफ जवान की पत्नी के पर्स से आठ तोले सोने के आभूषण चोरी किए जाने की घटना कल्याण बस डिपो पर घटी है। इस घटना में महात्माफुले पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक सारिका शिंदे नामक महिला कल्याण पूर्व के विजयनगर की रहने वाली है। सारिका के पति घनश्याम शिंदे सोलापुर आरपीएफ में कार्यरत है। अपनी भांजी की शादी में जाने के लिए सारिका अपने दो बच्चों के साथ रविवार की दोपहर करीबन डेढ़ बजे कल्याण पश्चिम स्थित एसटी बस डिपो में आई थी। अहमदनगर की बस में चढ़ते वक्त भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात ने उनके पर्स में रखे आठ तोले के सोने के आभूषण उड़ा लिए, जिनकी कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है। बस में चढ़ने के बाद सारिका ने देखा तो उनके पर्स की चैन खुली हुई थी, और अंदर से गहने गायब थे। इसके बाद उन्होंने महात्माफुले पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। चोरी का गुनाह दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।