ओपेनियन पोल का बड़ा दावा, महाराष्ट्र में एनडीए को लग सकता है तगड़ा झटका 

Spread the love

ओपेनियन पोल का बड़ा दावा, महाराष्ट्र में एनडीए को लग सकता है तगड़ा झटका 

एनडीए को 19 से 21 सीटें जबकि INDIA अलायंस को 26 से 28 सीटों पर मिल सकती है जीत। 2019 के मुकाबले एनडीए को 20 सीटों का हो सकता है नुकसान 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा और विपक्ष ने कमर कस ली है। अगले साल अप्रैल – मई में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। एक ओर भाजपा जहां जीत की हैट्रिक का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व में INDIA गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहा है। इस बीच एक नया ओपेनियन पोल सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र में भाजपा मे नेतृत्व वाली एनडीए को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है।

एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के सर्वें के अनुसार महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन पर कांग्रेस गठबंधन भारी पद सकता है। राज्य में एनडीए गठबंधन को 19 – 21 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस अलायंस को 26 – 28 सीटें मिलने का अनुमान है। बतादें कि भाजपा गठबंधन में भाजपा के साथ एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना और अजित पवार गुट की राकांपा शामिल है। जबकि कांग्रेस के INDIA अलायंस में महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा शामिल है। राज्य में वोट शेयर प्रतिशत मे हिसाब से देखे तो यहां भी INDIA अलायंस को 41 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं जबकि एनडीए को 37 फीसदी वोट मिल सकता है।

पिछले लोकसभा चुनाव यानी साल 2019 की बात करें तो यहाँ भाजपा के लिए बड़ा झटका हो सकता है। दरअसल 2019 में भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें एनडीए को कुल 48 सीटों में से 41 सीटें हासिल हुईं थी, जबकि युपीए को महज 5 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। भाजपा को 23 सीटें मिली थी और सहयोगी शिवसेना को 18, राकांपा को 4 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी। वहीं एआईएमआईएम के भी एक सांसद को जीत मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon