स्पीकर की तेज़ आवाज़ को लेकर हुआ विवाद

Spread the love

स्पीकर की तेज़ आवाज़ को लेकर हुआ विवाद

पड़ोसी ने युवक के सिर पर किया जोरदार हमला

कल्याण पूर्व के सूचक नाका परिसर की घटना

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण पूर्व के सूचक नाका में स्पीकर की आवाज कम करने के लिए कहने गए युवक की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई के बाद लाठी से इतना तेज़ प्रहार किया कि उसके सिर पर 15 टांके लगवाने पड़े। वही बीचबचाव करने वाले घायल के दोस्त की भी पिटाई की गई। इस घटना में घायल आजाद रहमानी की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने जुनैद व उसके अन्य दो साथीदारों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। घटना मंगलवार रात 9 से 9:30 बजे के बीच की है। सुन्नी नूरी जामा मस्जिद के पास रहने वाले आरोपी जुनैद के घर में स्पीकर बज रहा था, जिसकी आवाज बहुत तेज थी। स्पीकर की आवाज से पड़ोस में रहने वाले लोगों को तकलीफ हो रही थी, जिसके कारण आजाद उनके घर गया और आवाज धीमी करने की बात कही। आजाद की बात पड़ोसी जुनैद को रास नहीं आई और उसने गली में रखे लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे आजाद का सिर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। झगड़े के दौरान आजाद की पिटाई होती देख बीचबचाव करने गए उसके दोस्त को भी पीटा गया। इस घटना में कोलसेवाड़ी पुलिस ने जुनैद और उसके दो साथीदारों पर धारा 324 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon