भिवंडी में सेक्स वर्कर की हत्या का आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
भिवंडी – भिवंडी शहर के हनुमान टेकड़ी इलाके के एक कमरे में हुई सेक्स वर्कर की हत्या के मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने दो दिन में फरार आरोपी आकाश कुमार उर्फ पप्पू देवेंद्र मलिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 21 नवंबर की रात एक युवक जो कि एक सेक्स वर्कर महिला के साथ रात बिताने आया था।इसी बीच उसका महिला से मामूली बात पर झगड़ा हो गया और गुस्साए युवक ने कमरे में महिला के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस समय भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कुंभार पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर आए हत्या करने वाले युवक के दोस्त को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो हत्या के आरोपी के दोस्त ने आरोपी का फोटो और पूरी जानकारी पुलिस को दिया।
इस मामले में पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त दीपक देशमुख, भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कुंभार, पुलिस निरीक्षक विजयकुमार कदम के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र पाटिल, रामदास कोलते को फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों को गठन कर लगाया गया था। इसके बाद पता चला कि आरोपी अपने पैतृक गांव भाग गया है। पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र पाटिल, पुलिस कांस्टेबल नितिन नंदीवाले, संजय भोसले तुरंत उसे हिरासत में लेने के लिए रवाना हुए। आरोपी को अपने पैतृक गांव तक पहुंचने के लिए पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बदलनी पड़ती है। इसलिए जैसे ही आरोपी खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर गीतांजलि एक्सप्रेस से उतरा, पुलिस टीम ने आरोपी आकाश कुमार उर्फ पप्पू देवेंद्र मलिक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भिवंडी ले आई और कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उसे एक दिसंबर तक पुलिस विरासत में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने जानकारी दी है कि अपराध की तुरंत जांच कर 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली जांच टीम को पुलिस पुरस्कार देने की सिफारिश की जा रही है।