स्टेशन पर फेरीवालों को मंजूरी देने का विरोध
एमएनएस विधायक ने रेल प्रशासन को लिखा पत्र
फेरीवालों को मंजूरी मिली तो चुप नहीं बैठेगी एमएनएस – राजू पाटील
आकीब शेख
कल्याण – रेलवे ने स्टेशन और ट्रेनों में फेरीवालों (हॉकरों) को सामान बेचने की अनुमति देने का फैसला किया है, जिसका विरोध होना शुरू हो गया है। कल्याण ग्रामीण विधानसभा के एमएनएस विधायक राजू पाटील ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा है कि पहले ही यात्रियों को लोकल में चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। उसी में अगर फेरीवालों को घुसने की अनुमति दे दी गई, तो यात्रियों की मुसीबतें और बढ़ जाएगी। इसलिए विधायक पाटील ने लोकल में हॉकरों को अनुमति नहीं देने की मांग रेल प्रशासन से की है। बतादें कि इस साल केंद्रीय बजट में घोषित ‘एक स्टेशन एक उत्पादन’ नीति के तहत रेलवे का लक्ष्य प्रत्येक स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। भारतीय रेल फेरीवालों को अपना माल बेचने के लिए सजावटी गाड़ियां और गुमटियां भी उपलब्ध कराए जाने की योजना बना रही है। उत्पादनों में से हस्तशिल्प और घरेलू सामान से लेकर सजावटी सामान तक बेचे जा सकेंगे। एमएनएस विधायक राजू पाटील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इससे रोजगार कम अवैध तत्वों को ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। पाटील ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात में पहले से ही स्टेशन परिसर में फेरीवालों का जमावड़ा लगा हुआ है। यदि रेल प्रशासन ने लोकल में फेरीवालों को अनुमति दे दी, तो यात्रियों के लिए सिरदर्द बन जाएगा। उन्होंने इस निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया, और बाद में यात्रियों को परेशानी हुई तो एमएनएस चुप नहीं बैठेगी।