राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी निकला चैन स्नैचिंग और लूटपाट मामले का अपराधी
बांगूर नगर पुलिस ने 25 वर्षीय बास्केट बॉल खिलाड़ी को किया गिरफ्तार, अन्य मामलों की संलिप्तता की जाँच में जुटी पुलिस
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – किसी भी खेल के खिलाड़ी का एक ही सपना होता है की वह देश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेले और देश का नाम रौशन करे। देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी की किसी अपराध में संलिप्तता चौंकाने वाली है। राष्ट्रीय स्तर के बास्केट बॉल खिलाड़ी को बांगूर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसपर राह चलती महिला की चैन स्नैचिंग का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आकाश धूमल -25 के रूप में हुईं है।
बांगूर नगर पुलिस की पूछताछ में आरोपी खिलाड़ी ने बताया कि उसने स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए बड़ा निवेश किया था, लेकिन उसे घाटा हुआ जिसकी भरपाई के लिए उसने चैन स्नैचिंग जैसे अपराध को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस ने आगे बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप के बाद आकाश ने एक कॉल सेंटर में भी नौकरी की। गोरेगांव के भगतसिंह नगर के रहने वाले आकाश ने इस दौरान स्टॉक मार्केट में बड़ा निवेश किया था। इस निवेश के चलते उसने 16 लाख रूपये का लोन भी लिया था। उसे स्टॉक मार्केट से भारी मुनाफे की उम्मीद थी लेकिन आकाश की पूरी निवेश रकम डूब गई।
कर्ज में डूबने के बाद उसे उन लोगों की धमकियां मिलनी शुरू हो गई जिन्होंने उसे कर्ज के तौर पर रूपये दिए थे। इसी के चलते आकाश धूमल ने चैन स्नैचिंग और राहजनी जैसी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। रविवार को आकाश ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का पीछा किया और इंदिरा नगर इलाके के पास महिला के गले से 60 हजार रूपये कीमत की सोने की चैन खिंचकर फरार हो गया।
पीड़ित महिला पर्सी डिसूजा की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की तो अपराधी आकाश धूमल के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने आकाश के घर के आसपास निगरानी रखी और जैसे ही वह घर से बाहर निकला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बांगूर नगर पुलिस द्वारा आरोपी आकाश धूमल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि उसने अब तक ऐसे कितने अपराधों को अंजाम दिया है।